हरिद्वार।
टीवी कलाकार कविता चौधरी का दो दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शनिवार उनकी अस्थियां परिजनों ने हरिद्वार पहुंच गंगा में विसर्जित की। कविता चौधरी 67 साल की थी और करीब ढाई दशक पहले दूरदर्शन पर आने वाले उड़ान धारावाहिक से उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की थी। रुड़की के रहने वाले पारिवारिक मित्र सीए हेमंत अरोड़ा ने बताया कि दूरदर्शन चैनल पर करीब ढाई दशक पूर्व आने वाले उड़ान धारावाहिक की प्रमुख कलाकार कविता चौधरी का जन्म रुड़की सिविल लाइंस में अपने मामा बृजमोहन शाह के घर हुआ था। जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ अमृतसर में रहने लगी और फिर टीवी कलाकार के रूप में उन्होंने बड़ी पहचान हासिल की। उनकी बहन कंचन चौधरी आईपीएस अधिकारी थी और उत्तराखंड में डीजीपी रही। बताया कि बीते गुरुवार कविता चौधरी को अमृतसर में दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज उनकी अस्थियां हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर विसर्जन के लिए लाई गई। उनके परिवार से भाई कपिल चौधरी, उनके सहायक अजय, चचेरे भाई संजीव, ममेरे भाई तरूण शाह और उनके पारिवारिक मित्र हेमन्त के अरोड़ा द्वारा अस्थियों का विसर्जन किया गया।