– तीन दिन पहले आसफनगर झाल में मिला था शव
– प्रेमी संग भाग जाने का इरादा बना मौत का कारण
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर में पंद्रह दिन पहले सलेमपुर महदूद रानीपुर निवासी व्यक्ति ने सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी युवक के खिलाफ पंद्रह वर्षीय नाबालिग बेटी भगा ले जाने के मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन पहले किशोरी का शव आसफनगर झाल में फंसा मिला। शिनाख्त के बाद पुलिस ने कडिय़ां जोडक़र किशोरी के असली कातिल कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम—प्रसंग के चलते घर से कथित प्रेमी के साथ फरार होने की वजह मौत का कारण बनी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। कथित प्रेमी ने किशोरी से पीछा छुड़ाने के लिए उसका गला दबाकर कट्टे में बंद कर गंगनहर में फेंक कर निश्चित घूम रहा था। पुलिस के तारतम्य से ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा हुआ। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम की पीठ थपथपाई।
कोतवाली रानीपुर परिसर में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पत्रकारवार्ता में पंद्रह दिन पहले लापता हुई किशोरी की हत्या से पर्दाफाश किया। सलेमपुर में रहने वाले व्यक्ति ने पंद्रह दिन पहले कोतवाली रानीपुर में पंद्रह वर्षीय बेटी के अपहरण में सहारनपुर उत्तर प्रदेश के युवक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी की तलाश में पुलिस टीमों का गठन बरामद करने को लगाया गया। 12 फरवरी को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने संपर्क कर आसफनगर झाल से किशोरी के शव मिलने की जानकारी दी। किशोरी की शिनाख्त सलेमपुर से अपह्त के रुप में हुई। एसएसपी ने बताया कि किशोरी की लाश मिलने के बाद घटना की गंभीरता से लेते हुए टीमों को लगाया गया। विवेचना में जानकारी लगी कि किशोरी की अजीम से मोबाइल फोन पर लंबी वार्ता होती थी। इसी आधार पर अजीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। किशोरी का अजीम से प्रेम—प्रसंग चल रहा था वह उस पर निकाह करने का दवाब बना रही थी। अजीम ने उसे रास्ते से हटाने के लिए 28 जनवरी को घर से दूर भागने का इरादा बता कर बुलाया। मौका देखकर मृतका का धोखे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। कातिल ने लाश को कट्टे में रखा और झोट्टा—बुग्गी में ले जाकर रेग्यूलेटर पुल से आगे गंगनहर में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर मृतका को मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया। कथित प्रेमी अजीम पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत खुलाासा करने वाली पुलिस टीम मौजूद थी।