Uncategorized

चौबीस घंटे में घर से फरार किशोर बरामद

– पुलिस टीम ने दिल्ली स्टेशन में किया तलाश
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में रहने वाला किशोर परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया। दिनभर कुछ पता न चलने पर रात में उसने घर पर फोन किया। परिजनोंं ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस व सीडीआर निकाल कर लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली रेलवे पहुंची। काफी तलाश के बावजूद हरिद्वार रेलवे स्टेशन से किशोर बरामद किया। कोतवाली में लाकर परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की लेबर कालोनी में रहने वाले व्यक्ति का पंद्रह वर्षीय बेटा 6 फरवरी को किसी बात से नाराज होकर घर से बिना बताए चले गया। परिजन दिन भर तलाश करते रहे पर उसका कुछ पता नहीं चला। रात को ही किशोर ने परिजनों को फोन कर घर न आने की बात बोली। बेटे की बात सुनकर परिजन परेशान हो गए। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी ने किशोर द्वारा किए फोन नंबर को लेकर सर्विलांस में लगाकर लोकेशन निकाली। फोन की लोकेशन दिल्ली रेलवे स्टेशन की निकली। पुलिस टीम को दिल्ली में किशोर की तलाश में भेजा। दिल्ली गई टीम ने स्टेशन पर काफी तलाश किया पर किशोर का कुछ पता नहीं चला। किशोर के फोन नंबर की लोकेशन हरिद्वार रेलवे स्टेशन में आयी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से तलाश कर किशोर को बरामद कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह परिजनों से नाराज होकर रेलवे स्टेशन हरिद्वार से ट्रेन में बैठ कर दिल्ली चला गया था। दिल्ली में परिजनों से बातचीत होने के बाद दिल बदल गया और दिल्ली से ट्रेन में बैठ कर हरिद्वार आ गया। हरिद्वार पहुंच कर घर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। किशोर के परिजनों को सूचना देकर कोतवाली बुलाकर समझा—बुझा कर उनके सुपुर्द कर दिया। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कोतवाली प्रभारी समेत टीम को फूल पहना कर सम्मान किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *