हरिद्वार।
भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष मोहित चौहान एवं विभाग उपाध्यक्ष विशाल के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर अधिकारी कुसुम चौहान से मुलाकात की और ज्ञापन देकर शराब के ठेकों को आवासीय क्षेत्र, स्कूल कालेज, अस्पतालों व हाईवे से दूर करने की मांग की है। भैरव सेना अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि नगर शराब के ठेके हाईवे से कुछ मीटर पीछे होने चाहिए। इसके अलावा स्कूल, कालेजों, अस्पतालों के आसपास खुले शराब के ठेकों को भी दूर हटाया जाए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर शराब के ठेके खुले होने की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनती है। इसके अलावा स्कूल कालेजों और अस्पताल के पास ठेके होने की वजह से छात्र-छात्राओं और अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पडता है। विभाग उपाध्यक्ष विशाल चौहान ने कहा कि हाईवे पर और स्कूल कालेजों व तथा अस्पतालों के पास स्थित सभी शराब ठेकों को तत्काल कहीं अन्यंत्र स्थानांतरित किया जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो भैरव सेना संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान कपिल देव, अभिषेक, मोनू, अंकित, मनीष आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।