– मोबाइल फोन खंगालने में निकला सच्चाई का राज
– आरोपी कथित प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहादराबाद।
बहादराबाद में हुई युवक के मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया। परिजनों ने की आेर से तहरीर देकर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस विवेचना में पूरे घटना का पर्दाफाश हो गया। मोबाइल फोन खंगालने पर युवक की मौत प्रेमिका की बेवफाई सामने आयी। पुलिस ने कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद थाना परिसर में सीआे ज्वालापुर शांतनु पराशर ने पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 15 जनवरी को सविता पत्नी सुरेश निवासी अम्बेडकर मार्केट बहादराबाद ने तहरीर देकर विकास, सचिन, सुधांशु, रॉबिन्स आदि अम्बेडकर मार्केट बहादराबाद ने आठ लोगों पर अपने बेटे संजीत की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया। विवेचना में मृतक के मोबाइल फोन की गहनता से पड़ताल करने पर इंस्टाग्राम चैट, काल रिकॉर्डिंग आदि एवं माध्यम से जानकारी मिली कि मृतक संजीत विगत तीन माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो एक साथ घर से बिना बताए चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस लौट आए। परिवारों की सहमति से दोनों अपने—अपने घर चले गए थे। संजीत के बार-बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। तनाव में आकर संजीत ने हाथ की नस काट फोटो युवती को भेजे लेकिन युवती ने बात न मानते हुए उसको और मरने के लिए उकसाया जिसके कारण संजीत ने 14 जनवरी की रात नेशनल हाईवे के पास किसी बड़े वाहन से टकराकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या को उकसाने वाली कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।