हरिद्वार।
दो दिन पहले हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो वाहन चोरों को तीर्थनगरी में सीपीयू ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद संबंधित थाने से संपर्क किया। चोरी का वाहन स्वामी ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ था। हरियाणा पुलिस से चोरी की बाइक व आरोपितों को अपने साथ ले गयी। सीपीयू की सक्रियता के चलते वाहन चोर हत्थे चढ$े। वाहन चोर बाइक को बेचने के इरादे से आए थे।
सीपीयू पुराना रानीपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी मोटरसाइकिल में सवार दो युवक चेकिंग देख कर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पीछा कर कुछ दूरी पर बाइक सवारों को रोक लिया। तलाशी लेने के बाद बाइक के कागजात मांगे गए। कागजात मांगने पर दोनों एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। सीपीयू ने चालान मशीन में नंबर डाल कर असली मालिक के बारे में जानकारी जुटाई। वाहन मालिक से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि उसकी मोटरसाइकिल 7 जनवरी को चोरी हो गया था। बाइक चोरी का थाना राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा में मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी का वाहन तीर्थनगरी में बरामद होने व आरोपितों के पकड़े जाने की सूचना पर हरियाणा से संबंधित थाने की पुलिस तीर्थनगरी पहुंची। पकड़े गए आरोपित मोहित कश्यप पुत्र नरेश कश्यप निवासी थाना किला पानीपत हरियाणा व मिथिलेश यादव पुत्र मुनेश यादव निवासी मिर्जापुर बस्ती, उदयपुर घोड़ा थाना शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को मेडिकल कराने के बाद हरियाणा पुलिस मय बाइक के अपने साथ ले गई।