Uncategorized

प्रतिबंधित पालीथिन रखे जाने की सूचना पर एसडीएम ने मारा गोदाम पर छापा

लक्सर।
नगर के हरिद्वार रोड स्थित एक होटल के गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पालीथिन रखे जाने की सूचना पर एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका प्रशासन ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की तथा छापे के दौरान मौके से करीब 3 कुंतल प्रतिबंधित पालीथिन बरामद की गई। प्रशासन द्वारा गोदाम स्वामी के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को जानकारी देकर बताया गया था कि वह पॉलिथीन का प्रयोग पूरी तरीके से बंद कर दे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। ङ्क्षकतु उसके बावजूद भी नगर में लगातार पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा था। नगर में हरिद्वार रोड स्थित एक होटल के गोदाम में पॉलिथीन रखे जाने की सूचना मिलने पर बुधवार की शाम लक्सर एसडीएम गोपाल ङ्क्षसह चौहान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक रामचंद शेट, सहायक अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा व वरिष्ठ अधिकारी योगेश चौहान ने कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक रणजीत नौटियाल को साथ लेकर नगर के हरिद्वार रोड मोहल्ले में स्थित एक होटल के एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने जैसे ही गोदाम में पॉलिथीन की जांच की, तो भारी मात्रा में पॉलिथीन मिली। एसडीएम गोपाल ङ्क्षसह चौहान ने बताया छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 3 कुंतल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है। उन्होने बताया कि मौके से बरामद की गई पॉलिथीन को कब्जे में ले लिया गया है। उसे नगर पालिका परिषद के गोदाम में रखा जाएगा तथा जुर्माना करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि इसके अलावा नियमानुसार जुर्माना कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होने चेतावनी दी कि अगर नगर के किसी भी दुकानदार ने पालिथीन का प्रयोग किया या पालिथीन बेचता हुआ पकड$ा गया तो उसके खिलाफ कड$ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी योगेश चौहान, सुरेंद्र झा, गुलशनव्वर, अजय नारायण खाती, दीपक कुमार, सचिन कुमार, रङ्क्षवद्र कुमार व लोकेश आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *