Uncategorized

जनता दरबार में आई 35 शिकायतें, एसडीएम ने कई का किया निस्तारण

लक्सर।
लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करने के उद्देश्य से शासन द्वारा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत नगर के वार्ड नंबर एक में पहुंचकर एसडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर करीब 35 शिकायतें आई है।
सरकार की आेर से ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने लक्सर नगर के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर के बारात घर में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 35 शिकायते आई है। जिनमे से सबसे ज्यादा शिकायत वृद्धावस्था पेंशन की थी। जिन लोगों को काफी समय से पेंशन नहीं मिल रही है। इसके अलावा दो लोगों ने आर्थिक सहायता के लिए मदद की गुहार लगाई कि पिछले दिनों बाढ$ के समय में नुकसान पहुंचा था। उसका कोई भी मुआवजा उन्हें नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हे अंतिम किस्त जारी न करने की शिकायत भी की है।
इसके अलावा कुछ लोगों ने वार्ड के बीच में एक तालाब में पानी भरने से ग्रामीणों को हो रही  दिक्कतों के बारे में भी बताया है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के आदेश दे दिए गए है। उन्होने बताया कि इस दौरान कई ग्रामीणों को कंबल भी वितरण किए गए है। इस मौके पर नगर पालिका के सहायक अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, खाद्य पूर्ति अधिकारी देवी चंद, वरिष्ठ अधिकारी योगेश चौहान, अजय नारायण खाती, गुलसनव्वर, सुरेंद्र झा, दीपक कुमार, लक्ष्मण, सभासद अरविंद कल्याणी, मंगता हसन, अशोक राजपूत, शुभम, अकरम, अर्जुन व कालू आदि अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *