Uncategorized

गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में परेड में प्रतिभाग करेंगी देसंविवि की छात्राएं

हरिद्वार।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में उत्तराखण्ड से कुल चार विद्याॢथयों का चयन हुआ है। इनमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राए तनुजा रावत एवं वेदा देवी का नाम शामिल है। ये छात्राए कर्तव्य पथ नई दिल्ली में मुख्य परेड में प्रतिभाग करेंगी। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि अनुशासन एवं मन में सकारात्मक विचार होने से शरीर को नई ऊ र्जा मिलती है। देसंविवि के छात्र-छात्राए निरंतर रचनात्मकता के साथ आगे बढ$ रहे है। प्रतिकुलपति डा. पण्ड्या ने देवभूमि उत्तराखण्ड की आेर से परेड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु छात्राआें को शुभकामनाए दी। विदित हो कि प्रीआरडी परेड शिविर 2 से 29 नबंवर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। इस शिविर में छ: राज्यों- उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ$, बिहार एवं झारखण्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया था। इन 20 में से 4 विद्याॢथयों का चयन निॢदष्ट मापदण्डों जैसे वजन, लंबाई, दौड, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मुख्य गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली के लिए किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. उमाकान्त इंदौलिया ने बताया कि पिछले लगभग 18 वर्षों से मुख्य गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिवर्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्याॢथयों का चयन होता आ रहा है। इस वर्ष तनुजा रावत एवं वेदा देवी का चयन ने इस गौरवमयी अध्याय को जारी रखा है। विवि परिवार ने तनुजा रावत एवं वेदा देवी को बधाई दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *