Uncategorized

नवोदय नगर वासियों ने की चैयरमैन के पांच साल कार्यकाल जांच की मांग

– हरिद्वार सासंद एंव निवर्तमान चैयरमैन राजीव शर्मा का फूका पुतला
हरिद्वार।
नवोदय नगर हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताआें एवं नवोदय नगर वासियों ने निवर्तमान शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ,हरिद्वार सांसद निशंक का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नवोदय नगर वासियों का आरोप है कि इन जनप्रतिनिधियों ने यहां पर कुष्ठ आश्रम स्थानांतरण का जो आंदोलन 26 दिनों से चल रहा है। उसमें कोई सहयोग नहीं किया और ना ही क्षेत्र की जनता की सुध ली।
इस अवसर पर गढ$वाल मंडल इंटक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश राजपूत ने कहा कि शिवालिक नगरपालिका निवर्तमान अध्यक्ष के 5 साल पूरे कोई कार्य नहीं हुआ जबकि घनी आबादी के बीच कुष्ठ आश्रम दिया गया। एडवोकेट राकेश राजपूत ने राज्यपाल से मांग की है कि निवर्तमान शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष के 5 साल के कार्यों की जांच की जाए। दिनेश चंद पांडे ने कहा कि हरिद्वार सांसद निशंक ने अपने 1 साल के कार्यकाल में क्षेत्र में एक भी विकास का पत्थर नहीं लगाया जबकि सांसद जी के पास भी नवोदय नगर का प्रतिनिधिमंडल गया था लेकिन सांसद जी की तरफ से कोरा आश्वासन दिया गया, दिनेश पांडे ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताआें ने मुख्य मार्ग की लिंक रोड विगत 1 वर्ष पहले नाला सफाई के नाम पर तोड दी जो कि आज तक नहीं बनाई गई। इस अवसर पर अभिषेक, अतोल सिंह गुसाईं,मंगला प्रसाद मिश्रा ,कुंवर सिंह बिष्ट,गोलू, नरेंद्र परिहार ललित सिंह, संदीप शुक्ला,बच्ची सिंह, एम डी शर्मा, सुनील चौहान, जिलाजीत, सुरेश पाल,गोरव, दिवांश्यु,हरिआेम, आदित्य, उदय, वंश, ललित, भगत सिंह, धरमेंद्र यादव, मुरारी सिंह,चंद्र पाल, नरेंद्र, विजय रनजीत,कुलवंत,नरेंद्र चौहान, राजभर ,यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, ब्लक कांग्रेस अध्यक्ष अमित नोटियाल ,आदि सैकड$ों की संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *