उत्तराखंड हरिद्वार

इंडियन ऑयल ने गोद लिए जनपद के 501 क्षय मरीज मरीजों को बीमारी से उबरने के लिए पोषण किट प्रदान की

हरिद्वार।
इंडियन ऑयल कापोरेशन के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन प्रभाग द्वारा जनपद के 501 क्षय मरीजों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अनुपूरक पोषण हेतु गोद लिया गया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा मेक इट वितरण कार्यक्रम के दौरान लंढौरा स्टेशन इंचार्ज कमलेश राय ने कहा कि इंडियन ऑयल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए वचनबद्ध है। पूर्व में भी जनपद के 3४ टी बी मरीजों को इंडियन ऑयल द्वारा गोद लिया गया था। जिसमें से 91 फीसदी मरीजों को टीबी मुक्त किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा क्षय मरीजों को गोद लिया जाना सराहनीय कदम है व अन्य कारपोरेट को भी आगे आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में मदद करनी चाहिए। इंडियन ऑयल के आशीष वर्मा ने बताया कि पूर्व में भी इंडियन ऑयल द्वारा दी गई पोषण किट ने मरीजों को टीबी रोग हराने में बहुत सहायता प्रदान की है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा डा. विक्रांत सिरोही ने बताया कि इंडियन ऑयल के क्षय रोगियों को गोद लेने के कदम को देखते हुए अन्य कार्पोरेट द्वारा भी क्षय रोगियों को गोद लिया जा रहा है। जिससे मरीजों को क्षय रोग मुक्त करने में सहायता मिल रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष दत्त द्वारा इंडियन ऑयल कार्पाोरेशन के टीवी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सहायता हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं भविष्य में भी इंडियन ऑयल कार्पाोरेशन के सहयोग की आशा की। कार्यक्रम में कार्यदाई संस्था रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान हरिद्वार की अध्यक्षा कनिका शर्मा, क्षय रोग विभाग हरिद्वार से अवनीश कुमार, अनिल नेगी, अभिषेक, आशीष आदि ने प्रतिभाग किया व विशेष सहयोग दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *