हरिद्वार।
जिला मुख्यालय रोशनाबाद के शराब के ठेके पर जिले के बाहर से आई आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़ी लापरवाही पकड़ी थी। जिसके बाद अब जिले में अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है।
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने इस मामले में जहां जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 72 घंटे में जवाब मांगा है तो वही आबकारी निरीक्षक को मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल पद से हटा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रोशनाबाद स्थित शराब की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। जिसमें 52 पेटी शराब बाहर की पाई गई थी। छापामार टीम की रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए कार्रवाई की गई है।
यूं तो आबकारी विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही बताई जा रही है लेकिन देखा जाए तो विभाग लापरवाह नही कुम्भकर्णी नींद में रहता है या कहे कि आबकार की खुराक सुबह ही ले ली जाती है फिर दिन भर कहां शराब ओवर रेट बिक रही, कहाँ प्रतिबंधित स्थानों में सपलाई की जा रही अवैध रूप से बेची जा रही विभाग को कोई मतलब नही। उन्हें तो अपनी झांझ से मतलब है। उनका कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है।