– पुलिस दस आरोपितों पहले कर चुकी है गिरफ्तर
हरिद्वार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में छह दिन पहले टोल प्लाजा में उत्तर प्रदेश में तैनात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने वाले टोल प्लाजा के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल दस आरोपितों को पुलिस घटना के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने बताया कि 13 अक्टूबर को वीर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम घाट परतापुर मेरठ उत्तर प्रदेश ने लिखित तहरीर दी गयी कि हरिद्वार से मेरठ अपने घर जा रहा था। अपनी कार से शान्तरशाह स्थित टोल प्लजा पर मौजूद कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये मांगे तो मैंने टोल टैक्स 200 रुपये दिये गये। फीस रशीद दी गई जिसको थोड$ा आगे आकर देखा तो वह रशीद फर्जी थी। जिस पर किसी और गाड$ी का नंबर डाला था। टोल पर पहुंच कर फर्जी रसीद के संबंध में बोला पूछा तो टोल पर मौजूद दस—बारह लोगो ने एक राय होकर लाठी डण्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। गाडी में तोडफोड कर फोन छीनकर पत्नी व बच्चो के साथ मारपीट की गयी। मुकदमा दर्ज होने के बाद घटना में शामिल मेेें दस आरोपितों को 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में शामिल मुख्य आरोपित फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एम्स हास्पिटल ऋषिकेश देहरादून के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आदिम मलिक पुत्र शकील निवासी ग्राम बोंगला बहादराबाद हरिद्वार का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी।