हरिद्वार
रिपोर्ट धर्मराज
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस का सिलेंडर उठाकर धरना प्रदर्शन किया
पांच राज्यों के चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की लगातार कीमत बढ़ने से विपक्षी कांग्रेस को सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का एक मौका और मिला हरिद्वार बी एच ई एल के सेक्टर 4 चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस का सिलेंडर उठाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया कांग्रेस नेता श्री चौहान ने कहा कि सरकार बनते ही जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस के रेट के बाद अब दवाइयां बिजली पानी के साथ साथ टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी होने जा रही है उन्होंने कहा अच्छे दिनों का सपना दिखाकर भाजपा की सरकार ने जनता का खून चूसने का काम किया है!