साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्मचारी के 9 लाख हडपे
तस्करी का मुकदमा दर्ज होने का दिया झांसा
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सरकारी महक में से रिटायर्ड कर्मचारी के नौ लाख साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर हड$प लिए। पीडि$त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। धोखाधड$ी करने वाले आरोपितों की पड$ताल की जा रही है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दर्शन लाल निवासी सुमन नगर रावली महदूद ने तहरीर दी कि 19 नवंबर को एक अनजान व्यक्ति ने कॉल कर अपना नाम अभिषेक बंसल बताया। फोन करने वाले ने अपने को कस्टम इंस्पेक्टर देकर परिचय दिया। जानकारी दी कि एक पार्सल में 16 पासपोर्ट 58 एटीएम और 14 ग्राम एमडीएलएमएल ड्रग्स मुंबई के मलेशिया कुआलाम्पुर जा रहा है। तस्करी के मामले में तुम्हारे विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है । कुछ देर बाद अलग नंबर से एक व्यक्ति ने फोन करते हुए खुद को पुलिस विभाग अंधेरी मुंबई महाराष्ट्र से सुनील कुमार बताते हुए बात की और व्हाट्सएप पर वारंट भेजा। तस्करी का केस सीबीआई को देने की बात कही गई। कुछ देर बाद एक नए नंबर से फोन आया फोन करने वाले ने अपने आपको सीबीआई मुंबई में चीफ बता कर अपना परिचय अनिल यादव के रूप में दिया। बंधन बैंक बांगुर एवेन्यू पश्चिम बंगाल जेके एंटरप्राइजेज के पते पर पैसे भेजने की बात कही। मुकदमे से बचने के लिए उसने संबंधित दस्तावेज मांगे। उसके पीएनबी खाते में जमा 9 लाख का पता चलने पर उसने सभी पैसे उसे भेजने के लिए बोला। रकम मिलने पर उसे केस से बचने की बात बोली गई उनकी बातों से डर कर अलग—अलग बारी में नौ लाख ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद उसे ठगी होने का एहसास हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने बताया तहरीर के आधार पर जिन नंबरों पर रकम ट्रांसफर की गई है उनकी डिटेल निकालकर जांच की जाएगी फोन करने वाले नंबरों की भी डिटेल निकाली जाएगी।