उत्तराखंड हरिद्वार

आईजी ने हेड कांस्टेबल पदोन्नति प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओ का मार्गदर्शन किया

हरिद्वार।
40वीं वाहिनी पीएसी, प्रशिक्षण केन्द्र में आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण उत्तराखण्ड पूरण सिंह रावत द्वारा पीएसी/आईआरबी हेड कांस्टेबल पदोन्नति प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओ का मार्गदर्शन किया गया। प्रथम बार इस स्तर का प्रशिक्षण पीएसी वाहिनी के स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। सर्वप्रथम श्री ददनपाल आईपीएस सेनानायक 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को वाहिनी आगमन पर पर्यावरण के प्रति जागरूक्ता के लिए एक पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रभारी प्रशिक्षण सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक द्वारा कार्यक्रम संचालन करते हुए पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया गया कि 04 माह के पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद, पीएसी/आईआरबी वाहिनी, एटीसी, अभिसूचना, एसडीआरएफ, विजिलैन्स मुख्यालय से कुल 131 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यालय प्रशिक्षणार्थियों को 04 माह की प्रशिक्षण अवधि के दौरान अंत:कक्ष एवं बाह्य कक्ष विषयों के अन्तर्गत एवं अन्य विषयों के साथ श अभ्यास, फायरिंग  कानून व्यवस्था, संचार, आपदा प्रबंधन, साइवर, प्राथमिक चिकित्सा सम्बन्ध में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सर्वप्रथम 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंन्द्र के उपस्थित राजपत्रित अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए बताया कि आप भी अपनी रूचि अनुसार प्रशिक्षुओ के लिए उपयोगी किसी विषय को तैयार कर अपना—अपना व्याख्यान दें। उच्चकोटि का अनुशासन व कमंाडर के  कर्तव्यों पर जोर दिया गया। उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीयों एवं प्रशिक्षण सम्बधित तथा व्यक्तिगत समस्याओ के बारे में पूछा गया। जिसमें सभी के द्वारा कुशलता बताई। अपने सम्बोधन के अंत में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षुओ को पदोन्नति प्राप्त करने पर बधाई दी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम को सकुशल एवं अनुशासन के साथ पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं दी। ददनपाल सेनानायक 40वीं वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण को अपने अमूल्य सम्बोधन एवं आशीष वचनों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर कमलेश पंत सहायक सेनानायक, हीरा लाल बिजल्वाण सहायक सेनानायक, मोहन लाल पुलिस उपाधीक्षक एटीसी, राजपाल सिंह रावत, शिविरपाल, विनोद गौड प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण, विक्रम भण्डारी सूबेदार सैन्य सहायक, प्रवीण कुमार उपनिरीक्षक सश पुलिस आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *