Uncategorized

कांवड मेला सकुशल सम्पन्न,स्थानीय जनता ने जताया पुलिस का आभार

हरिद्वार।
कावड मेला सकुशल संपन्न होने पर क्षेत्र के स्थानीय युवाआें ने पुलिस का आभार जताया है। फाल्गुनी कांवड लेकर अधिकतम बडी मात्रा में  शिवभक्त कांवडिये श्यामपुर थाना क्षेत्र से होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।
सावन का कांवड मेला पूरे हरिद्वार से होते हुए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई प्रदेशों में  हरिद्वार से गंगाजल भरकर कांवडिए विभिन्न प्रदेशों के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं जो वास्तव में अपने आप में एक  विशेष स्थान रखता है। लेकिन फाल्गुनी माह का कावड मेला हरकी पैडी से लेकर श्यामपुर थाना क्षेत्र से अधिकतम संख्या में कावडिया कावड लेकर निकलते हैं । कोरोना काल के बाद हुए कांवड मेले में काफी भीड बढ गई थी, जिसको देखते हुए इस वर्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी अधिकारियों को कांवड मेला सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया था।  विशेष तौर पर मेला श्यामपुर थाना क्षेत्र से गुजरने के चलते थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था।  कांवड$ मेले के साथ ही शिवरात्रि का मेला भी सकुशल संपन्न हो गया है  पुलिस प्रशासन द्वारा  सकुशल मेला संपन्न कराने पर, गाजीवाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी और जितेंद्र पोखरियालके नेतृत्व में श्यामपुर थाने पहुंच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और मेले में तैनात अन्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का आभार जताया। पुलिस का आभार प्रकट करने वालों में भुवन काला, मोहन कलूडा, गौरव शर्मा, विनोद पोखरियाल, हरीश रावत विक्की रावत, भगवान सिंह रावत, शिवम रावत, वीरेंद्र पोखरियाल शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *