Uncategorized

बुआ की खातिर भतीजे ने दोस्त के साथ किया अपहरण

हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में पंद्रह दिन पहले हुए मासूम के अपहरण का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। अपहृत मासूम को पुलिस ने नौ दिन पहले देवबंद सहारनपुर से बरामद कर लिया था। अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। आठ दिन बाद पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी वाहन चोर थे। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर मासूम का अपहरण करने वाले दो युवकों समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। बेऔैलाद बुआ के लिए भतीजे ने दोस्त की मदद से अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
नगर कोतवाली परिसर में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पत्रकारवार्ता में मासूम के अपहरण में शामिल महिला समेत तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि गंगा पत्नी अरविन्द निवासी झुग्गी झोपड$ी रोड$ी बेलवाला ने अपने छह वर्षीय पुत्र मयंक के अपहरण का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया था। एसएसपी अजय सिंह ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने 16 दिसम्बर को देवबन्द से मासूम को सकुशल बरामद किया। अपहरणकर्ताआें को तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दी जा रही थी। छोटी—बड$ी सूचनाआें को एक सूत्र में पिरोने पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि जिस बाईक से बच्चे का अपहरण किया गया था उसकी लोकेशन देवबन्द सहारनपुर उत्तर प्रदेश में है। टीम के शानदार आपसी सामंजस्य व सूझबूझ से बाइक की तलाश पर 23 दिसम्बर को घटना में इस्तेमाल की गई उक्त मोटरसाईकिल के साथ  बिट्टू व सतीश को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपितों से जानकारी लगी कि बाइक को पंजाब के पातरा से चोरी कर किसी परिचित शैंकी को 2 हजार में बेच दिया था। बाद में बाइक के कागजात न होने पर मोटरसाइकिल वापस कर दी थी।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने जिसे मोटरसाइकिल बेची गई थी उससे संपर्क कर जानकारी ली गई तो पता चला कि उसी के गांव में रहने वाले विशाल व मनीष उससे मोटरसाइकिल मांग हरिद्वार ले गए थे। पुलिस टीम ने विशाल व मनीष को देवबंद सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मनीष की रिश्ते की बुआ साक्षी जो कि देवबन्द में ही रहती है, उसके कोई बच्चा नहीं है, जिस पर उसने मनीष से एक बच्चा देने के लिये कहा गया तो मनीष अपने दोस्त विशाल के साथ अपनी बुआ की इच्छा पूरी करने 9 दिसम्बर को बच्चा चुराने हरिद्वार आया। सीसीआर के पास रोड$ी बेलवाला क्षेत्र में तीन—चार बच्चे खेलते मिले जिनमें से एक बच्चे को खाना खिलाने का लालच देकर अपनी बाईक पर बिठा लिया और अपहरण कर साक्षी के घर देवबन्द ले गए। बुआ की इच्छा पूरी करते हुए चुराकर लाया हुआ बच्चा उनको दे दिया। पुलिस ने सरगर्मी की जा रही तलाश को देखकर साक्षी ने अपहृत बच्चे को  मोहल्ला हंसवाड$ा देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में एक मंदिर के पास छोड$ दिया था। अपहरण में शामिल मनीष कुमार पुत्र सूरजभान निवासी गाँधी कालोनी लालवाला रोड थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, विशाल पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम रणखण्डी खालापट्टी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व साक्षी पुत्री राम सिंह निवासी फौलादपुरा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस मौके पर सीआे सिटी मनोज ठाकुर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान समेत टीम के सदस्य मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *