Uncategorized

40वीं वाहिनी पीएसी में मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर

हरिद्वार।
40वीं वाहिनी पीएसी में मेडिकल कैम्प एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। मेडिकल कैम्प 4वीं वाहिनी पीएसी, सश प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, उत्तराखण्ड रेलवेज हरिद्वार, आतंकवाद निरोधी दस्ता हरिद्वार के कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न जाँचों के लिए लगाया गया वहीं रक्तदान शिविर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वाले कार्मिकों एवं परिवारजनों हेतु लगाया गया।

 

उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसीएशन (उपवा) की अध्यक्षा डॉ अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से आभा ददनपाल अध्यक्षा उपवा 4वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के पर्यवेक्षण में उक्त नि:शुल्क मेडिकल कैप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में कैलाश अस्पताल, डॉ लाल पैथौलॉजी लैब, टुरेन्ट फार्मा एवं स्वामी राम हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रान्ट बल्ड बैंक से आये चिकित्सकों एवं फार्मेसिस्ट की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैलाश अस्पताल से आयी टीम द्वारा कार्मिकों एवं अनके परिवारजनों द्वारा का ईसीजी, बीपी, आक्सीजन लेवल, पल्स रेट एवं शुगर की नि:शुल्क जाँच तथा फिजियोथैरेपी की गयी। डॉ लालपैथौलॉजी लैब ने कैम्प मे विशेष छूट के साथ बेहद कम दामों में रक्त सम्बन्धित समस्त जाँचें किये जाने की सुविधा दी गयी। इसके अलावा टुरेन्ट फार्मा से आयी टीम के द्वारा लोगों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा सम्बन्धित जाँचें नि:शुल्क की गयी। उक्त मेडिकल कैम्प में उपलब्ध सुविधाआें का कुल 34३ कार्मिकों एवं परिवारजनों ने लाभ उठाया गया। कैम्प में हिमालयन ब्लड बैंक के द्वारा एक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर भी लगाया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ  ददनपाल, सेनानायक 4वीं वाहिनी एवं उनकी धर्मपत्नी आभा ददनपाल ने रक्तदान करके किया। सेनानायक एवं उनकी पत्नी से प्रेरित होकर सभी शाखाआें के कार्मिकों एवं प्रशिक्षुआें के द्वारा भी रक्तदान शिविर में बढ$ चढ$ कर हिस्सा लिया गया। रक्त दान शिविर मे 4वीं वाहिनी पीएसी, एटीसी हरिद्वार, जीआरपी हरिद्वार, एटीएस हरिद्वार, 4वीं वाहिनी पीएसी तथा एटीसी हरिद्वार मे प्रचलित हेड कांन्सटेबल पदोन्नति प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं के द्वारा स्वेच्छा से रक्त दान किया गया। जिसमें 07 महिला कार्मिक भी सम्मिलित रही। स्वैच्छिक रक्त दान शिविर के माध्यम से कुल 9 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उक्त आयोजन में कैलाश अस्पताल से डा. अमित कुमार सिंह न्यूरोसर्जन, डा. शान्तनु पाटिल बालरोग विशेषज्ञ, डा. अंजली शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ, डा. मनोज सैनी अस्थि रोग विशेषज्ञ, डा. गौरव गुलाटी फिजियोथेरेपिस्ट, नितिन शर्मा एवं हेमन्त त्यागी टीम मैनेजर, हिमालयन ब्लड बैंक से डा. केसी जोशी पीआरआे, डा. दृष्टि, डा. हिमानी, रोबिन सिंह लेब टेक्नीशियन,  हिमान्शू सहायक लेब टेक्नीशियन, टूरेन्ट फार्मा से भरत अग्रवाल एवं मनीष कुमार, डा. लालपैथौलॉजी लैब से प्रशान्त कुमार चौहान एरिया मैनेजर आदि द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर उक्त शिविर को सफल एंव उपयोगी बनाया गया। मेडिकल कैम्प में  ददनपाल सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा अपने मार्गदर्शन मे कैम्प सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें करायी गयी।  सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, अरूणा भारती उपप्रधानाचार्य एटीसी हरिद्वार, कमलेश पंत सहायक सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी, मोहन लाल पुलिस उपाधीक्षक एटीसी, राजपाल सिंह रावत शिविरपाल 4वीं वाहिनी, संदीप सिंह नेगी एचडीआई एटीसी, विनोद गौड आरआई प्रशिक्षण केंन्द्र 4वीं वाहिनी पीएसी, सुरेश सकलानी आरआई जीआरपी, विक्रम भण्डारी सू. सैन्य सहायक, मनोज नेगी एसआई एटीसी आदि अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा भी सक्रिय भागीदारी करते हुये मेडिकल कैम्प एवं रक्तदान शिविर को सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराने मे अहम योगदान दिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *