Uncategorized

40वीं पीएसी में प्रतियोगिता पर खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर

हरिद्वार।
18वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स खो—खो साईकिलिंग प्रतियोगिता  के दूसरे दिन भी कई खेल स्पर्धाआें का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने जौहर दिखाकर प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की की। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी जुयाल सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक एवं कोमल सिंह मैनेजर एचडीएफसी बैंक हरिद्वार उपस्थित रहे।
सोमवार को हुई स्पर्धाआें मे सर्वप्रथम महिलाआें की 100 मीटर दौड का आयोजन कराया गया, जिसमें महिला आरक्षी पार्वती 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार प्रथम, महिला आरक्षी मीनाक्षी जनपद टिहरी द्वितीय एवं महिला आरक्षी लता रावत जनपद अल्मोड$ा के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।  महिलाआें की ही भाला फेंक स्पर्धा मे प्रथम स्थान महिला आरक्षी पूजा बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी प्रियंका 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं तृतीय स्थान महिला आरक्षी प्रतिभा देवरानी 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर के द्वारा प्राप्त किया गया।  तीसरे इंवेंट महिलाआें की ट्रिपल जम्प स्पर्धा मे प्रथम स्थान महिला आरक्षी सरिता रावत 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी पूनम चुफाल 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर एवं तृतीय स्थान महिला आरक्षी विधाता नेगी 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर के द्वारा प्राप्त किया गया। चौथे इंवेंट पुरुषों की ट्रिपल जम्प स्पर्धा मे प्रथम स्थान आरक्षी सौरभ राणा आईआरबी प्रथम, द्वितीय स्थान आरक्षी कपिल बन 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं तृतीय स्थान आरक्षी बिशन सिंह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के द्वारा प्राप्त किया गया। पांचवें इंवेंट पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा मे प्रथम स्थान आरक्षी यश जीत जनपद टिहरी गढ$वाल, द्वितीय स्थान आरक्षी नरेश नाथ नैनीताल एवं तृतीय स्थान आरक्षी देवेंद्र 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के द्वारा प्राप्त किया गया। छठे इंवेंट महिलाआें की 150 मीटर दौड स्पर्धा मे प्रथम स्थान महिला आरक्षी ममता खाती जनपद अल्मोड$ा, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी मीनाक्षी जनपद टिहरी गढवाल एवं तृतीय स्थान महिला रूबी चौहान जनपद नैनीताल के द्वारा प्राप्त किया गया।
सातवें इंवेंट पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा मे प्रथम स्थान आरक्षी संतोष रावत 46वीं पीएसी रुद्रपुर, द्वितीय स्थान आरक्षी नरेश नाथ नैनीताल एवं तृतीय स्थान आरक्षी जसपाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के द्वारा प्राप्त किया गया। आठवें इंवेंट महिलाआें की हैमर थ्रो स्पर्धा मे प्रथम स्थान महिला आरक्षी बीना रावत 3१वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी प्रतिभा देवरानी 3१वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर एवं तृतीय स्थान महिला आरक्षी संतोषी रावत 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के द्वारा प्राप्त किया गया।  नवें इंवेंट पुरुषों की 80 मीटर दौड स्पर्धा मे प्रथम स्थान आरक्षी पंकज डिमरी जनपद पौड$ी गढवाल, द्वितीय स्थान आरक्षी अमित राज 3१वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं तृतीय स्थान आरक्षी शिव राणा 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के द्वारा प्राप्त किया गया।  ातियोगिता के अंतिम इंवेंट दस हजार मीटर पुरुष और महिलाआें में आरक्षी महेंद्र सिंह तथा आरक्षी लाल सिंह 31वाहिनी पीएसी रुद्रपुर द्वारा क्रमश: प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। तृतीय स्थान पर आरक्षी सुरेंद्र गोस्वामी एसडीआरएफ रहे। महिलाआें में महिला आरक्षी तनुजा पांडे 4वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार प्रथम स्थान पर, महिला आरक्षी मीना गोस्वामी 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर द्वितीय स्थान तथा महिला आरक्षी विमला चंद 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर तृतीय स्थान पर रही।  स्पर्धाआें के दौरान आेलंपियन निरीक्षक मनीष रावत के द्वारा लगातार सभी खिलाडियों की परफार्मेंस को बारीकी से देखा और परखा जा रहा है ताकि भविष्य में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताआें के लिये अच्छे खिलाडियों को पहचान कर उनको तैयार किया जा सके। प्रतियोगिता के दूसरे दिन ददनपाल सेनानायक आयोजन सचिव 40वीं वाहिनी पीएसी, सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, कमलेश पंत सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, हीरालाल बिज्लवाण सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, मोहन लाल सहायक सेनानायक सश प्रशिक्षण केंद्र, राजपाल रावत 40वीं वाहिनी पीएसी, प्रतिसार निरीक्षक बिपेन्द्र सिंह जीआरपी, दलनायक कुलदीप सिंह, एचडीआई संदीप नेगी सश प्रशिक्षण केन्द्र, प्रभारी एटीएस नीरज कुमार, दलनायक रवेंद्र सिंह, अनुराधा प्रभारी महिला दल उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *