हरिद्वार ।
सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस में तहरीर देकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर क्षेत्र में रहने वाली युवती से तहरीर लेकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में जानकारी दी कि क्षेत्र में रहने वाले दीपक पुत्र संतोष निवासी ग्राम झिडियन ग्रंट भगवानपुर हरिद्वार से उसकी जान पहचान थी। दीपक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया । बाद में शादी का झांसा देकर वह बार-बार अलग—अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा । शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीडि$ता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।