Uncategorized

व्यापारी पर हमले को हलके में लेना पुलिस को पड़ा भारी

लक्सर नगर में आए दिन बढ रही बदमाशों की गतिविधियों व एक व्यापारी द्वारा बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में दी गई तहरीर को हल्के में लेने का खामियाजा पुलिस को भुगतना पडा है। विगत शाम हथियार बंद बदमाशों ने दो सिपाहियों को गोली मारकर घायल कर दिया था। बदमाश  घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए थे। एक तरफ पुलिस बदमाशों के सामने लाचार नजर आ रही है तो वही नगर के व्यापारियों में भारी दहशत व्याप्त है।      लक्सर क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस को कडी चुनौती दे रखी है। बदमाश आए दिन कोई न कोई बडी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। पुलिस बदमाशों के सामने लाचार नजर आती है। विगत शाम दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद बदमाश नगर में किसी बडी घटना को अंजाम देने आए थे। नगर के एक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा बदमाश आसानी से भाग निकले। ऐसा ही एक मामला लक्सर नगर में करीब एक सप्ताह पूर्व सामने आया था। हालांकि महिला की सुझबूझ के चलते घर का दरवाजा बंद कर लेने के कारण हथियार बंद बदमाश अपने मसूबों में कामयाब नही हो सके थे। लेकिन जिस तरह से हथियार बंद बदमाशों ने घर मे घुसने का प्रयास किया था। यह मामला भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। घटना के बाद से व्यापारी भयभीत हो गए थे। चीनी व्यापारी द्वारा उक्त मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई थी। किंतु पुलिस ने उसे हल्के में लिया तथा बदमाशों के हौसले बढते गए। इससे पूर्व भी बदमाशों ने क्षेत्र के कई ग्रामों में चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी। कुछ दिन पूर्व ही लक्सर के निकटवर्ती ग्राम दाबकी मे बदमाशों ने एक ही रात में नो घरों मे चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। इसके तुरंत बाद ही बदमाशों ने कुआखेडा गांव में कई घरों मे चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया तथा फायरिंग कर गांव में आतंक मचाने का प्रयास किया था। सभी चोरी की घटनाओ की लक्सर पुलिस को तहरीर दी गई थी, किंतु पुलिस ने मामले को हल्के मे लिया। वहीं बदमाशों ने लक्सर में कानून व्यवस्था को धता बताते हुए पुलिसकर्मियों पर ही गोली चला कर पुलिस के लिए एक बडी चुनौती खडी कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *