– पत्र भेजकर रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी
हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र में ट्रैवल्स कार्यालय चलाने वाले व्यवसायी को धमकी भरा पत्र भेजकर 1 लाख 60 हजार की रंगदारी मांगी गई। एक ई-रिक्शा चालक के जरिये बंद लिफाफा भेजा गया। रात 11.50 बजे तक रकम को ज्वालापुर में लालपुल पर न भेजने पर गोली मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ई-रिक्शा चालक तक पहुंच गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि ज्वालापुर गुघाल रोड निवासी कपिल हंस का कनखल में एक आश्रम के पास हंस ट्रैवल्स के नाम से कार्यालय है। रविवार की देर शाम कार्यालय के बाहर एक ई-रिक्शा आकर रुका। ई-रिक्शा के चालक ने कपिल हंस को एक बंद लिफाफा देते हुए बोला यह कागज आपके लिए भेजा है कहकर चला गया। लिफाफा खोलते हुए पत्र को देख कारोबारी के होश उड$ गए। पत्र में धमकी देते हुए लिखा है कि 1 लाख 60 हजार रुपए अपने किसी चालक के हाथ लालपुल ज्वालापुर में रात 11.50 बजे तक भिजवा देना।
पत्र में लिखा है कि तेरी जान मेरे हाथ में, किसी को कुछ भी बताने की कोशिश की तो अंजाम बहुत ही बुरा होगा। यह कागज नहीं है, जेल से भेज रहा हूं, इस संदेश को हल्के में मत लेना। रकम नहीं दी गई तो गोली मार दी जाएगी। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। धमकी भरा पत्र कब्जे में ले लिया है।