Uncategorized

होण्डा फाईनेंस कर्मचारी बताकर  महिला की स्कूटी लेकर चंपत

हरिद्वार।
होण्डा फाईनेंस कर्मचारी बताकर महिला की स्कूटी लेकर फरार हो गए। पीडि़ता ने स्कूटी फरार होने वाले दो युवकों के खिलाफ  कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला से स्कूटी लेकर फरार होने वाले आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि  शालू पत्नी युवराज चौहान निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर ने तहरीर दी। तहरीर में महिला ने जानकारी दी कि वह स्कूटी से आ रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे दो युवकों ने उसको शिव मन्दिर के समीप शिवालिकनगर में रोक लिया। जिन्होंने अपने को होण्डा फाईनेंस कर्मचारी बताते हुए स्कूटी की आरसी दिखाने को बोला। जिसकी जानकारी उसके द्वारा फोन पर अपने जीजा दीपक सैनी को देते हुए दोनों युवकों से बात कराई। जीजा दीपक सैनी ने युवकों को बोला कि अगर वह होण्डा फाईनेंस से हैं तो वह वहीं पहुंच रहे हैं। इसी बीच फिर दोनों युवकों ने अपने को होण्डा फाईनेंस कर्मी बताया तब उसने उनसे अपनी आईडी दिखाने को बोला। तभी युवक उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *