https://youtu.be/6Tl50n-5ff4
हरिद्वार।
भाजपा द्वारा वर्चुअली आयोजित विजय संकल्प सभा के दौरान हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि क्षेत्र में दस सालों से पूर्व कोई विकास हुआ तो क्षेत्र की जनता बताएं। लेकिन दस साल के उनके कार्यकाल में इतने विकास कार्य हुए कि आज क्षेत्रीय जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए कही जाना नहीं पडता। उन्होंने गन्ने के मूल्य में 30 रूपये की वृद्धि, मॉडल डिग्री कालेज बनवाने, रवासन नदी पर दो पुल, स्कूलों के उच्चीकरण कराने, सडकों का जाल बिछाने, पूरे विधानसभा क्षेत्र में करीब 10 करोड की पेयजल योजनाआें के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराने का काम गिनाया। उन्होंने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए टेबलेट देने का काम किया। उन्होंने पूर्ववर्ती हरीश रावत की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र में एक भी विकास कार्य कांग्रेस सरकार में नहीं हुआ। इस मौके पर बृजमोहन पोखरियाल, सुरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, कैलाश रावत, संतराम, विनोद जोशी, सरिता अमोली, जीवंती, दिनेश बडोला, कमलेश द्विवेदी, सुनील पाठक, विमला रावत, शीशपाल पोखरियाल, जितेंद्र पोखरियाल, विनोद सैनी, देवेंद्र अधिकारी, गणेश कुकरेती, संदीप नेगी, नंदकिशोर, योगेश कुमार, आर्चिक पोखरियाल, संजय कुमार, मनोज कुमार, सुलोचना रावत, रामदेइ तयाल, उषा शर्मा, श्रेष्ठ चौहान, आनंद सिंह, दिनेश बडोला आदि समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए।