हरिद्वार।
संविधान दिवस के अवसर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण द्वारा ग्राम जट बहादुरपुर में अंबेडकर चौक पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मेहर सिंह ने बाबा साहब के जीवन परिचय एवं संविधान के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक समझाया। हरिद्वार ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा की दुनिया के तमाम देशों के अंदर अगर सबसे ज्यादा विद्वान किसी व्यक्ति को माना जाता है तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को माना है। सभा में राजवीर झाबरी, ललित मोहन कुशवाहा, ठाकुर रतन सिंह, नौशाद अली, कुंवर पाल, ने बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। सभा के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जनता में मिठाई बांटकर हर्ष और उल्लास के साथ संविधान दिवस को मनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रियाजुल अली, आरिफ अल्वी ,मोनू अंबु वाला, मेहताब मेहताब ,अश्विनी कुमार ,मुकेश कुमार, आदिल त्यागी, सोनू लांबा ,मानसिंह, राजकुमार ,उमेश कुमार ,पाला सिंह, दीपक कुमार, दीप चहल, जान आलम, सुक्का, अयूब, समूलदिनेश कुमार आदि सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।