हरिद्वार ।
कनखल थाना क्षेत्र में युवक पर हत्या के इरादे से फायरिंग करना व गाली गलौज करने के मामले में 1 साल से ज्यादा समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वारदात में शामिल अन्य आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि सुमन विहार जगदीशपुर कनखल निवासी राजकुमार मलिक पुत्र कृष्ण देव सिंह मलिक ने 15 अक्टूबर 2021 में तहरीर देकर बेटे के साथ गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर करने वाले ऋषभ चौहान पुत्र किशन देव निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी कनखल समेत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने मामले की जांच कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बात से ही ऋषभ चौहान फरार चल रहा था आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने अलग-अलग शहरों में दबिश दी पर सफलता नहीं मिल पाई । विवेचना अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी ऋषभ चौहान मोहल्ला हनुमानगढ़ी कनखल में देखा गया है । इसी सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया थाने लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।