उत्तराखंड हरिद्वार

हजारों रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार
सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हजारों रुपए की स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से स्मैक बेचने में इस्तेमाल किया जा रहा डिजिटल तराजू भी बरामद किया। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है। नशा का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास स्मैक बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हजारों रुपए की स्मैक बरामद हुई। स्मैक बेचने में इस्तेमाल किया जा रहा डिजिटल तराजू भी बरामद किया। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम आदित्य कुमार पुत्र ब्रहम सिंह निवासी मदनपुरा दीपा हिमपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल) बताया। आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत करीब 40 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी चोरी—छिपे नशा करने वाले युवकों को स्मैक बेचने का काम कर रहा था। पूछताछ में नशे के धंधे से जुड$े कुछ और नाम सामने आए हैं। जिन पर पुलिस नजर रख रही है जल्द ही उन्हें भी माल सहित गिरफ्तार किया जाएगा। पकड$े गए आरोपित का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *