उत्तराखंड हरिद्वार

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण

लक्सर।
स्वास्थ्य विभाग ने सात दिवसीय मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके तहत विभाग एसे नवजात शिशुओ व गर्भवती महिलाओ का टीके लगा रहा है, जिनका टीकाकरण किसी वजह से बीच में छूट गया है। दूसरे चरण के पहले दिन सात सेशन साइट पर टीके लगाए गए है।
लक्सर ब्लाक के खडंजा कुतुबपुर गांव में बनाई गई सेशन साइट पर लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता व सीएचसी अधीक्षक डा. अनिल वर्मा ने टीकाकरण की शुरुआत की है। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि सरकार प्रसव के दौरान सीडीआर (बाल मृत्यु दर) या एमडीआर (प्रसूता मृत्यु दर) को घटाकर शून्य करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सीडीआर व एमडीआर के लिए गर्भवती महिलाआें व प्रसव होने के बाद उनके नवजात शिशुआें को सभी जरूरी टीके लगाए जाने आवश्यक है।
सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अनिल वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रो पर सभी टीके निशुल्क लगाए जा रहे है। जबकि निजी अस्पतालों मे यही टीकाकरण कई हजार रुपये में होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार की गर्भवती महिलाओ और बच्चों को टीके जरूर लगवाएं, साथ ही पडोसियों को भी इसके लिए जागरूक करे। उन्होंने बताया कि सात दिन तक यह अभियान चलेगा।
डाक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि पहले दिन खडंजा कुतुबपुर, रायसी, नगला खिताब, अकबरपुर ऊ द, जैतपुर, कुडी भगवानपुर व हबीबपुर कुडी में सात सेशन साइट पर टीकाकरण किया गया। सात दिनों में बाइस सेशन साइट पर टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण करने में सीएचसी की एएनएम रेणू चौहान, मंजीता, आंगनबाडी सुनीता, बबिता, अनिता, बबलेश, शिक्षा देवी, करणेश, बबली व अनुराधा ने सहयोग दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *