बहादराबाद।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में पुलिस ने गोकशी की सूचना पर छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। मौके से भारी मात्रा में मांस कटान के हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी ने बताया कि मुखबिर से सलेमपुर गांव में गोकशी की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम के साथ छापा मारा गया। मौके पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना नाम बानो पत्नी जान आलम बताया है। जबकि तीन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए। महिला ने उनके नाम पुलिस को बताए हैं। भारी मात्रा में मांस, छूरी, तराजू व कुल्हाड$ी बरामद हुई है। बताया कि मांस का सैंपल लेने के बाद उसे दफना दिया गया है। आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों के नाम पतों के आधार पर तलाश की जा रही है। फरार अभियुक्तों को बचाने के लिए कुछ लोग सक्रिय हो गए हैं। इस कार्रवाई से गांव में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस को काफी समय से गांव में गोकशी की शिकायतें मिल रही थी।