हरिद्वार।
प्रदेश की भाजपा सरकार पर जिला पंचायत चुनाव में भारी धांधली और अनियमितताओ का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि इन चुनावों में प्रदेश सरकार ने संविधान की धज्जियां उडाई धनबल बाहुबल और सरकारी हस्तक्षेप के साथ इन चुनाव को प्रभावित करने का कार्य प्रदेश की भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व ही जिले के कांग्रेस विधायकों ने इस संबंध में पूर्व में ही बता दिया था कि सरकार ने चुनाव के रिजर्वेशन में गंभीर अनियमितताएं बरती और उसके पश्चात जिला पंचायत अन्य पदों पर काबिज होने के फेर में बाहुबल का सहारा लिया। उन्होंने कहा जब कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने इन अनियमितताओ और धांधली का विरोध किया तो उनके ऊ पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और उन को डराने का काम किया गया। जिसे कांग्रेस किसी भी सीमा तक सहन नहीं करेगी सडक से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी। उन्होंने इन सभी अनियमितताआें की जांच विधानसभा के किसी न्यायाधीश से करवाने की मांग की।