हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र के चमगादड$ टापू पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक ने अपने एक दोस्त के साथ शराब पी थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथाला ने बताया कि सूरज (28 वर्ष) निवासी हरिपुर कलां देहरादून भूपतवाला में क्षेत्र में चूड$ीमाला की दुकान चलाता था। मंगलवार की देर शाम वह अपने एक दोस्त के साथ पंतद्वीप मैदान चमगादड$ टापू पर आया था। जहां दोनों गंगा किनारे लेट गए। कुछ देर बाद सूरज अचेत अवस्था में पहुंच गया। जिसके बाद दोस्त ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर रोड$ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत टीम के साथ पहुंचे। सूरज को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। दोस्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों ने शराब पी थी। इसके बाद मैदान में आकर बैठ गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।