उत्तराखंड हरिद्वार

शादी का झांसा दे महिला से दुष्कर्म

हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक शोषण किया। महिला ने पहले पति को तलाक देने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली तो शारीरिक शोषण करने वाला युवक फरार हो गया। पीडिता ने युवक के परिजनों से मामले की जानकारी दी तो उन्होंने मारपीट कर भगा दिया। महिला की सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला ने कोर्ट के आदेश पर तहरीर देकर रोहित निवासी माधवपुरम सिडकुल के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। पीडिता ने तहरीर में बताया उसकी शादी वर्ष दिसंबर 2018 में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में हुई थी। शादी के छह महीने बाद उत्पीडऩ पर पति तो छोडकर अपने मायके आकर रहने लगी थी। परिवार वालों से अनबन होने पर उसने अपना घर छोड कर माधवपुरम में किराए के मकान पर रहना शुरू कर दिया। वहीं उसकी जान—पहचान क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई। उसने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। दोनों के बीच में शारीरिक संबंध होने के बाद एक बेटी को जन्म भी दिया। युवक ने उसे पहले पति को तलाक देने की बात बोली। महिला ने युवक के कहने पर अपने पहले पति को तलाक देने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट में प्रार्थना पत्र देने के बाद युवक ने उससे संबंध अलग कर लिए और छोडकर फरार हो गया।  युवक के परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी और बेटी जन्म होने के बारे में बताया। उसके परिजनों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *