हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब माफिया व स्मैक तस्करों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से चाकू बरामद किए। वारदात में शामिल फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि शराब की तस्करी करने वाले कपिल व स्मैक तस्करी करने वाले गौरव गुंसाई उर्फ मौल्ला के बीच झगड$ा हो गया था। कांगड$ा घाट पर अपने दोस्त भोला के साथ कपिल अग्रवाल निवासी गुंसाई गली भीमगोड$ा खड$ा था। गौरव गुंसाई उर्फ मौल्ला, उसके चाचा मनोहर लाल, आलोक व सुमित ने आकर गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि मनोहर ने तमंचे से फायर कर दिया था जिससे वह घबरा गया सिर से खून निकलने लगा। आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। कपिल ने सिर में गोली मारने की बात कही थी। हालांकि चिकित्सक ने गोली लगने से घायल होने की पुष्टि नहीं की थी। पीडि़त की तहरीर पर हत्या का प्रयास समेत संबंधित धाराआें में चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगा दी । कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर चमगादड टापू में बने शौचालय के पास एक झोपड$ी से आरोपी गौरव गुंसाई उर्फ मौल्ला निवासी कांगड$ा मंदिर के पास हरकी पैड$ी व सुमित निवासी महिंद्रा पार्क दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपितों के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।