उत्तराखंड राजनीति

व्यापारी अपना नेता खुद चुनने जा रहे अधिकार पाकर खुश है: चौधरी

हरिद्वार।
प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने टीम के साथ तीस सितम्बर को होने वाले शहर हरिद्वार के व्यापार मण्डल के चुनाव को लेकर खडखड$ी व आस— पास के व्यापारियो से जनसम्पर्क किया व सदस्यता अभियान चलाया व्यापारी अब व्यापार मण्डल की बंद कमरे की ग$ुलामी से आज$ादी के लिए तैयार हो रहा है।

व्यापारियों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हरिद्वार के व्यापारियों के लिए पहला अवसर है जब व्यापारी अपना नेता खुद चुनने जा रहे है। कहा कि व्यापारी बड$ी संख्या में सदस्य बन रहे है और अपना अधिकार पाकर ख$ुश है, खुद आगे बढ$ कर चुनाव में भाग लेने को तैयार हो रहा है। व्यापार मण्डल के इतिहास में ये एक पहला एेतिहासिक चुनाव होने जा रहा है। सब व्यापारी साथियों इसमें बढ$कर योगदान करे चौधरी ने कहा हरिद्वार में चुनाव की मांग अनेक वर्षों से चली आ रही थी। हमने व्यापारी की इस पीड$ा को समझा और उनको उनका वोट का हक$ देना तय किया। अब तक बंद कमरों में बैठकर व्यापारी नेता चुना जाता है अब खुद व्यापारी अपना नेता चुनेंगे। प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुदीश श्रोत्रीय ने कहा ये कदम व्यापारियो को उनका हक$ देने का हो रहा है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला व प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने कहा है एेसा उत्साह पहले कभी व्यापारियो के चेहरे पर दिखाई नहीं दिया है पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से होने वाले इस चुनाव में सब को हक दिया जाएगा। इस अवसर पर अजय अरोरा,मनोज सिरोही, दीपचंद, चंद्रशेखर गोस्वामी, संजय पाल, अनुज गुप्ता व मनीष जैन आदि अनेक पदाधिकारी उपास्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *