फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसएसपी ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए दिये जल्द खुलासे के निर्देश
हरिद्वार/ कालू वर्मा।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय के बाहर तडक्रे फायरिंग की घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। फायरिंग की घटना कार्यालय के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कराने के प्रयास में जुटी है। पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द फायरिंग की धटना का खुलासा कर दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं