हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को युवती के परिजनों ने दबोच लिया। मनचले की धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर
प्र्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह ज्वालापुर क्षेत्रा स्थित निजी हास्पिटल में काम करती है। सोमवार को जब वह ड्यूटी से आटो से घर लौट रही थी। इसी दौरान कुछ लड$कों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। जब वह आटो से उतर कर पैदल जा रही थी तभी लड$के उसे अपनी गाड$ी में बैठाने के लिए बोलने लगे। उसके इंकार करने पर उन्होंने उसके साथ छेड$छाड$ करते हुए परेशान करना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी उसने फोन पर परिजनों को दी गयी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर स्कूटी सवार एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि अन्य मौके से फरार होने में कामयाब रहे। आरोपी को परिजनों ने पुलिस को सौप दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपरा नाम कुलदीप पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी शा ी नगर रुड$की गंगनहर बताया है। पुलिस ने पीडि$ता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।