हरिद्वार।
नौ दिसम्बर को झुग्गी झौंपड़ी रोड़ी बेलवाला से अपहृत छह वर्षीय बालक मयंक को पुलिस ने देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल बच्चे को अपहरण करने वाले अभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। सीसीआर टावर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चे के अपहरण का मुकद्मा दर्ज करने के बाद उसकी सकुशल बरामदगी के लिए 6 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सैंकड़ो सीसीटीवी कैमरे चैक करने के साथ कई लोगों से पूछताछ भी की। डॉग स्कॉड को भी मौके पर बुलाकर खोजबीन के प्रयास किये गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक सदिग्ध मोटर साईकिल पर दो युवक अपहृत मंयक को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। राजमार्ग पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद स्पष्ट हुआ कि उक्त मोटर साईकिल रूडकी होते हुये मुजफ्फरनगर की ओर गई है। उत्तर प्रदेश में मोटर साइकिल की तलाश के दौरान मोटर साइकिल देवबन्द में दिखाई दी। पुलिस टीम की सक्रियता देख अपहरणकर्ताओं बच्चे को मौहल्ला हंसवाडा देवबन्द जिला सहारनपुर में एक मन्दिर के पास छोड़ दिया। पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद सीडब्लयूसी के समक्ष पेश किया। इसके बाद बच्चे को परिजनो की सुपुर्दगी में दिया गया। एसएसपी ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस अहपरणकर्ताताओं की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राईम रेखा यादव, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बीती नौ दिसम्बर की देर शाम रोड़ी बेलवाला में झुग्गी झोंपड़ी रहने वाले अरविन्द के छह वर्षीय बेटे मयंक को उस समय दो बाईक सवार अपहरण कर ले गए थे, जब वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।