उत्तराखंड हरिद्वार

राजनीतिक दलों के प्रति उभरी फोटोग्राफर्स की नाराजगी

 

 

देहरादून /आर्यन आहूजा
राजनीतिक दलों के प्रति उभरी फोटोग्राफर्स की नाराजगी,
प्रेस को जारी बयान में देहरादून फोटोग्रफेर्स वेल्फेयर सोसाइटी के संयोजक- मनीष शर्मा ने बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा फोटोग्राफर्स व्यवसाय में शामिल लोगों के प्रति गैर जिम्मेदाराना उपेक्षा पूर्ण दृष्टिकोण बना हुआ है, सभी को अपने 5 वर्ष के कार्यकाल मे फोटोग्रफेर्स की जरूरत पड़ती है व् किसी को उसका दर्द नही दिखता।
इसलिए इस बार के विधानसभा चुनावों में देहरादून के फोटोग्राफर्स संगठनों के प्रतिनिधियों, आल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलवीर त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड – विजय मालिक, प्रदेश सचिव आसिफ खां, गौरव नागपाल, अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल – गगन कपूर, जिला संयोजक इंद्रजीत सिंह, तरूँण राठौर देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी से शिवराज ठाकुर, अमित मेहर व् अन्य फोटोग्राफर्स देवेश प्रजापति, , जितेंद्र वर्मा,अमित मेहरा, शुभम् शर्मा आदि ने निर्णय किया है कि वह इस बार उसी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे जो अपने घोषणा पत्र में फोटोग्राफर्स के हितों के लिए कार्य करेंगे और नई सरकार गठन के बाद फोटोग्राफर्स कला आयोग के गठन की बात करेंगे। कुलवीर त्यागी ने बताया कि पूरे उत्तराखण्ड में लगभग 70 हजार से ज्यादा फोटोग्राफर्स हैं और उत्तराखण्ड देव भूमि के साथ ही पर्यटन प्रदेश भी है, जिसमें बहुतायत में फोटोग्राफर्स स्वरोजगार में सक्रिय हैं।
इसके लिए सभी फोटोग्राफर्स संगठन द्वारा पंजाब , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आदि के विधानसभा चुनावों मैं भी इस विषय को वहां के फोटोग्राफर्स के द्वारा उठाने की तैयारी की जा रही है

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *