हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने चार युवकों पर गाली—गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। मारपीट करने वालों में तीन भाई नामजद हैं।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि कुमारी सपना गोस्वामी पुत्री दौलतराम निवासी जोगिया मण्डी ने तहरीर दी कि मंशा देवी सीढ$ी मार्ग पर उसकी प्रसाद की दुकान पर बिन्दर, जग्गी, सोनू पुत्रगण रामसिंह व हंशु पुत्र जग्गी निवासीगण जोगिया मण्डी ने उसके साथ गाली—गलौच करते हुए मारपीट करते हुए घायल कर दिया। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर मारपीट करने वाले लोगों से उसको बचाया। मारपीट कर रहे आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















































