हरिद्वार।
रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के यात्री का बैग चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया बैग बरामद किया। बैग में यात्री का यात्रा का रजिस्ट्रेशन का पर्चा भी था, जिसे लेकर यात्री परेशान था। बैग चोरी का यात्री ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट मे ंपेश कर जेल भेज दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि दीपक सोनी पुत्र काली बहादुर निवासी रविग्राम तलीवाड$ा नियर दुर्गा मन्दिर रायपुर छत्तीसगढ़ ने तहरीर दी कि 2 मई की रात को रेलवे स्टेशन से उसका बैग किसी ने चोरी कर लिया है। बैग में सात सौ रुपये, आधार कार्ड, गंगोत्री यात्रा की रजिस्टे्रशन स्लीप व अन्य सामान था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज चोर की तलाश शुरू कर दी। मामले की विवेचना कर रहे एसआई विनोद कुमार ने रेलवे स्टेशन व परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अज्ञात की पहचान कर तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को यात्री के पास देखा गया। संदिग्ध की तलाश में रेलवे स्टेशन में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के तहत संदिग्ध को रेलवे स्टेशन परिसर से दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किया गया यात्री का बैग बरामद किया। यात्री का पूरा सामान मौजूद था। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सन्नी पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम रमजानपुर बिसौली बदायंू उत्तर प्रदेश बताया है। पकड़ा गया आरोपी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी कर सस्ते दाम में बेच देता था। उत्तर प्रदेश के अलग—अलग रेलवे स्टेशनों पर कई यात्रियों का सामान चोरी कर चुका है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।