हरिद्वार।
कनखल थानान्तर्गत बीते दिनों युवक पर पेचकश से जानलेवा हमले का आरोपी भाजपा नेता पिता व पुत्र थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। वहीं , पुलिस आरोपी भाजपा नेता व उसके पुत्र की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं। जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता की कनखल थाने के समीप कन्फेशनरी की दुकान हैं। बीते दिनों क्षेत्र का ही एक युवक कुछ समान लेने के लिए व्यापारी भाजपा नेता की दुकान पर पहुंचा था। इसी दौरान युवक से व्यापारी भाजपा नेता में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। युवक का आरोप हैं कि व्यापारी भाजपा नेता व उनके पुत्र ने उसके सिर पर पेचकश से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद युवक ने कनखल थाने में व्यापारी भाजपा नेता व उसके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया यह भी जा रहा हैं कि आरोपी ने भी कनखल थाने में युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया हैं। हमले के आरोपी घटना के बाद से फरार हैं । पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता व उसके पुत्र की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी मगर वह पकड़ा नहीं गया। व्यापारी भाजपा नेता व उसके पुत्र पर जनलेवा हमले के मामले का मुकदमा दर्ज होते ही करीबी नेताओं ने आरोपी से किनारा कर लिया हैं। इधर, आरोपियों के परिजन पीड़ित युवक से समझौते के प्रयास में लगे हैं।

















































