उत्तराखंड हरिद्वार

मॉकड्रिल…आतंकवादी घुसने की सूचना पर चेकिंग करते सुरक्षा कर्मी

 

राहुल गिरी

हरिद्वार।
गणतंत्र दिवस व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए पुुलिस आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए हरकी पैड़ी में मार्क ड्रिल की। सुरक्षा कर्मियों के रिस्पोंस टाइम पर आला अधिकारियों ने पीठ थपथपाई। मार्क ड्रिल के दौरान हरकी पैड़ी क्षेत्र में समस्त लाइट बंद कर आने—जाने वाले तीर्थयात्रियों व लोगों को रोक दिया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई से सभी सकते में पड़ गए। हरकी पैड़ी में चार आतंकवादी घुसने की सूचना प्रसारित की गयी थी। पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर कुछ ही घंटों में चारों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
सोमवार को  हरकी पैड$ी एवं नगर नियत्रंण कक्ष में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक आपरेशन, आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) उत्तरखण्ड के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस एवं विधानसभा निर्वाचन में आतंकी घटनाआें से निपटने के लिए एटीएस उत्तराखण्ड द्वारा रिस्पांस टाईम वदूसरी सुरक्षा एजेन्सियों के साथ समन्वय जांचने के लिए मॉक ड्रिल की गयी। कण्ट्रोल रूम  में किसी व्यक्ति ने 7 बजे सूचना दी कि हरकी पैड$ी क्षेत्र में 4 आतंकवादी घुसे हैं जिनके पास हथियार व अन्य आईडी होने की संभावना बतायी गयी। कण्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल समस्त सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया गया।  जनपदीय पुलिस, पुलिस संचार विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जनपदीय क्यूआरटी, बम डिस्पोजल दस्ता व श्वॉन दस्ता, एसडीआरएफ, स्थानीय अभिसूचना ईकाई अन्य सुरक्षा एजेन्सियों जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व एटीएस ने समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आपरेशन आल आउट प्रारम्भ किया गया। एटीएस के जवानों वाईपरों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर हरकी पैड$ी क्षेत्र को घेर लिया। लगभग पांच घण्टे तक चले आपरेशन में एटीएस ने दो आतंकवादियों को हरकी पैड$ी व दो आतंकवादियों को मेला कण्ट्रोल रूम हरिद्वार में आपरेशन में मार गिराया गया। मॉक ड्रिल के बाद अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक आपरेशन, एटीएस ने आपरेशन में प्रतिभाग करने वाली ईकाईयों की डी ब्रीफिंग की गयी तथा समस्त अधिकारी व कर्मचारियों  का हौंसला बढ$ाते हुए पीठ थपथपाई गई। मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक संचार, क्षेत्राधिकारी नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रभारी एटीएस व अन्य ईकाईयों ने मार्क ड्रि$ल में भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *