Uncategorized

मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन 16 जोन व 39 सेक्टर में बांटा

– सीसीटीवी  कैमरों के माध्यम से रखी जाएगी नजर

हरिद्वार।
सोमवती अमावस्या पर्व को सकुशल बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मेले में देश के अलग—अलग राज्यों से आने वाली लाखों श्रद्धालुआें की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को प्रदेश के अन्य जनपदों से बुलाया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन भागों में बांटा गया है। पांच सुपर जोन, सोलह जोन व उनतालीस सेक्टर बनाए गए हैं। डीएम विनय शंकर पांडे व एसएसपी  अजय सिंह ने सोमवती अमावस्या को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मेले में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसएसपी अजय सिंह ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का विशेष महत्व होने से इस स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों  से श्रद्धालु तीर्थनगरी  हरकी पैड$ी पर गंगा स्नान के लिए आते है। मेले के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के लिए एसपी सिटी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी का अपना एक महत्व है उसकी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें। स्नान के दौरान आठ घंटे की ड्यूटी की व्यवस्था बनाई गई है जिस के लिए प्रत्येक कर्मी को सही समय पर आकर आठ घंटे मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगा। घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती हैं जल पुलिस की टीमें विभिन्न घाटों पर तैयारी के साथ नियुक्त रहेंगे। हरकी पैड़ी क्षेत्र भिखारियों को दूर किया जाए जिससे श्रद्धालु आसानी से आवागमन कर सकें। अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई है। क्षेत्र में भीड$ नियंत्रण के लिए घुड$सवार पुलिस की दो टीमें तैनात रहेंगी। यातायात को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए पार्किंग का प्रयोग किया जाएगा। जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश  प्रतिबंधित रहेगा। सड़क के किनारे  किसी भी प्रकार  से वाहन पार्क नहीं होने दें। घाटों पर नियुक्त ड्यूटी प्रभारी  प्रात: दो बजे ही घाटों पर सो रहे श्रद्धालुओं को जगा कर घाटों को खाली करा दिया जाए। सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर प्रभारी अपने—अपने जोन सेक्टर में नियुक्त पुलिस बल को भली—भांति ब्रीफ करेंगे।  श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार बनाएं।  ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग नहीं करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपराध देहात, एसपी सिटी, समस्त जोनल सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं  पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इंसेट..
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल
हरिद्वार।
सोमवती अमावस्या की सुरक्षा व्यवस्था के मेला क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक 5, पुलिस उपाधीक्षक 13 निरीक्षक/थानाध्यक्ष 21, उपनिरीक्षक 65, महिला उपनिरीक्षक 19,  प्रशिक्षु निरीक्षक पीटीसी 143, नायक 40 पीएसी 40, हैड कांस्टेबल प्रशिक्षु एटीसी 220, मुख्य आरक्षी 1७, आरक्षी 29२, महिला आरक्षी 7४, निरीक्षक यातायात 2, टीइसआई 2, हेड कांस्टेबल टीपी 16, कांस्टेबल टीपी 27, अभिसूचना ईकाई12, बीडीएस/डाग स्कावयड 3 टीमें, घुड़सवार पुलिस—2 टीम, 4 घोडे, जल पुलिस 20 कर्मचारी, पीएसी 3 कंपनी, 2 प्लाटून, डेढ सेक्शन तैनात रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *