https://youtu.be/eukjRN7NXfo
हरिद्वार।
नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने मध्य हरिद्वार स्थित पंचवटी कॉलोनी में रियल लुक शिल्पा ब्यूटी पार्लर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मैं अनीता शर्मा ने बताया कि ब्यूटी पार्लर महिलाओं के साज सज्जा के साथ साथ रोजगार को भी बढ़ावा देता है ईशा महिलाएं ब्यूटीशियन का कार्य सीखकर फुल टाइम और पार्ट टाइम भी काम करके बचत कर सकती हैं। उन्होंने पार्लर की संचालिका शिल्पा पांडे को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पार्लर की संचालिका शिल्पा पांडे ने बताया कि पार्लर में ब्यूटीशियन के अलावा महिलाओं को हेल्थ संबंधी जानकारी और एक्सरसाइज भी कराई जाती हैं जिससे वह अपनी बॉडी को स्लिम ट्रिम और हेल्थ फुल रख सकती हैं, साथ ही डाइट पर भी जानकारी दी जाती है। जिससे सुंदरता बनी रहे। मौके पर मेकअप आर्टिस्ट नीतू चौधरी ने दी फेशियल का डेमो देते हुए वीएलसीसी से संबंधित प्रोडक्ट की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि रियल लुक ब्यूटी पार्लर में वीएलसीसी के माध्यम से महिलाओं को ब्यूटी और हेल्थ टिप्स दिए जाएंगे नीतू चौधरी, नीतू, अंजू, रेखा त्यागी, मीनु त्यागी, अमृता चंदेला, विनी खुराना, राधा, अंजू सुयाल, रचना आदि उपस्थित रही।