उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

मृतक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची कृषि भूमि

लक्सर।
महाराजपुर खुर्द गांव में षड्यंत्र द्वारा धोखाधड़ी से मेरठ के रहने वाले मृतक व्यक्ति की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने लक्सर क्षेत्र के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम अतलपुर जिला मेरठ निवासी अनिल कुमार मलिक ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उनके पिता पाल सिंह के नाम पर महाराजपुर खुर्द में खरीदी गई कृषि भूमि थी। उसके पिता पाल सिंह की 19 जनवरी 205 को मृत्यु हो चुकी है। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि होशराम पुत्र किशन निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द, श्यामसिंह पुत्र अतर सिंह निवासी रामपुर रायघटी व कल्लू पुत्र सुखराम निवासी शाहजपुर मिर्जापुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी आदि ने फर्जी तौर पर मृतक पाल सिंह के रूप में नियुक्त किये गए पाल सिंह राठी उर्फ पाल सिंह द्वारा 3 मार्च 2२0 को मृतक का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर तहसील लक्सर में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर धोखाधड़ी से आरोपित होश राम के नाम जमीन का बैनामा कर दिया था। तहरीर के आाार पर  कोतवाली लक्सर में होशराम आदि के खिलाफ संबंाित ााराआें में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना दरोगा विनय मोहन द्विवेदी द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गए, किंतु आरोपित अभी तक फरार चल रहे थे। विगत दिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त घटना के संबंध में दो आरोपितों को बाकरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितो ने अपना नाम पता होशराम पुत्र किशन निवासी महाराजपुर खुर्द कोतवाली लक्सर व दूसरे ने श्यामसिंह पुत्र अतर सिंह निवासी रामपुर रायघाटी कोतवाली लक्सर बताया है। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *