हरिद्वार।
शहर के जाने—माने मिठाई कारोबारी से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम से पर्दाफाश किया। रंगदारी मांगने वाला कारोबारी की दुकान में अकाउंटेंट का काम कर चुका है। रंगदारी मांगने के लिए मजदूर की आईडी से मोबाइल सिम खरीदा था। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। सिम बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आर्यनगर स्थित गोयल स्वीट्स शॉप के स्वामी प्रणव गोयल पुत्र आदेश कुमार गोयल ने 3 जुलाई को तहरीर देकर अज्ञात फोन नंबर से 2 लाख की रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज कराया था । तहरीर में मिठाई कारोबारी ने जानकारी दी कि रंगदारी मांगने के लिए उसके मोबाइल पर दो जुलाई को मैसेज आया था जिसमें 2 लाख रुपए देने के लिए जगह और टाइम बताने के निर्देश दिए थे। साथ ही चेतावनी भी दी गई है अगर पुलिस को जानकारी दी तो जान से हाथ धोना पड$ेगा। मैसेज भेजने वाले नंबर पर संपर्क किया तो वह स्विच आफ आया। मिठाई कारोबारी ने मैसेज पर कुछ गौर नहीं किया पर 3 जुलाई को एक बार दोबारा रंगदारी मांगने का मैसेज आया। कारोबारी ने मामले को गंभीरता से लेते मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कारोबारी से रंगदारी मांगे जाने की मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों को अवगत कराया और कारोबारी को सुरक्षा मुहैया करायी गई। रेल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत को विवेचना सौंपी गई। विवेचना अधिकारी ने मैसेज भेजने वाले मोबाइल नंबर की आईडी व सर्विलांस के जरिए लोकेशन निकाली गई। पेट्रोल पंप रविदास चौक के पास से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल सिम भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र अशोक निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर बताया। खुलासा किया कि वह गोयल स्वीट्स शाप में अकाउंटेंट के पद पर काम करता था। मालिक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दुकान स्वामी ने उसे काम से निकाल दिया था। दुकान से काम छूटने के बाद उसने जगजीतपुर कनखल में रेस्टोरेंट खोल लिया। रेस्टोरेंट खोलने के लिए उस पर काफी कर्जा हो गया था। कर्जा चुकाने के लिए उसने रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। दीपक को जानकारी थी कि गोयल स्वीट्स के मालिक के पास काफी पैसे हैं योजना को अंजाम देने के लिए उसने कांगड$ी श्यामपुर स्थित अपने जानकार मोहित कश्यप पुत्र राजवीर कश्यप की मोबाइल दुकान से किसी मजदूर के नाम से सिम भी खरीद लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दूसरे की आईडी पर सिम बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।