हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले महिला से बाइक सवार युवक ने मोबाइल फोन लूट लिया था। महिला के पति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। तलाशी अभियान चलाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, चाकू बरामद किया। लूट में इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ सदर बीएस चौहान ने बताया कि रानीपुर कोतवाली शिवालिक नगर क्षेत्र में महिला के हाथ से मोटरसाइकिल सवार युवक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया था। महिला के पति दीपक वर्मा की तहरीर पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। घटना में इस्तेमाल की मोटरसाइकिल की पहचान कर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना को अंजाम देने वाले पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान लूट की वारदात करने वाला आरोपी को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जेम्स ज्वेलर्स मसीह उर्फ प्रिंस पुत्र आर्थर मसीह निवासी विष्णु लोक कलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया। तलाशी में उसके कब्जे से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन व चाकू बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल दिया।