हरिद्वार।
महिला समेत तीन लोगों ने एक महिला को पफोन कर विश्वास में लेकर सस्ते रेट पर सोने के आभूषण बेचने का झांसा देकर नकली आभूषण थमा कर लाखों की नगदी लेकर फरार गये। महिला ने आभूषणों को ज्वैलर्स पर चैक कराया तो वह नकली निकले। पीडिता ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर अज्ञात के खिलापफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी
है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि एक महिला रश्मी सोडी निवासी उदय पार्क प्रथम तल मालवीय नगर दक्षिण दिल्ली हाल निवासी बेदी हाउस निकट देवपुरा आश्रम बोरा मण्डी मायापुर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि एक कॉलर ने उनसे सम्पर्क कर सस्ते रेट में सोने के आभूषण खरीदने का झांसा देकर बातचीत शुरू की। कॉलर ने सोने के आभूषण की कीमत अधिक होने लेकिन वह आभूषणों को चार लाख अस्सी हजार की बात कही। जिस पर कॉलर ने महिला को 13 दिसम्बर को चण्डीघाट पुल पर बुलाया। बताया जा रहा हैं कि महिला अपने परिचित के साथ चण्डीघाट पर पहुंची। जहां पर महिला समेत तीन लोग मिले। जिन्होंने महिला को सोने के आभूषण दिखाये और उनसे चार लाख अस्सी हजार की नगदी लेकर चलते बने। महिला ने जब सोने के आभूषणों को ज्वैलर्स पर चैक कराया तो मालूम हुआ कि आभूषण नकली है। पीडिता ने कॉलर का मोबाइल नम्बर उपलब्ध् कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसकी नगदी वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।