डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार।
भेल मे बहुप्रतिक्षित सामुदायिक केंद्र के चुनाव 17 जुलाई को होने जा रहे हैं। जो कि हर दो वर्ष पर होते थे लेकिन प्रबंधिका ने टाल दिये थे फिर कोरोना आ गया और 10वर्ष के अंतराल पर अब चुनाव हो रहे है। जिसके लिये भेल प्रबंधिका ने ए जी एम , जे के पुंडीर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आता जा रहा है त्यों त्यों सभी प्रत्याशी सघन जनसंपर्क मे जुट गए है। उपाध्यक्ष, सचिव और , 4 सदस्यों के चुनाव होने है। अध्यक्ष भेल प्रबंधिका नियुक्त करती है। जिसमे सबसे महत्व पूर्ण पद सचिव का होता है। 14 लोगो ने सचिव के पद पर दावेदारी की है वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए 13 लोगो ने पर्चे भरे हैं। इसी के साथ 4 सदस्यों के पदों पर 25 लोगो ने दावेदारी की है। अब नाम वापसी के पश्चात् ही तस्वीर साफ होगी। कि कौन कौन मैदान मे रहता है।इन सबके भाग्य का फैसला सामुदायिक केंद्र के 4000 सदस्यों के हाथ मे है वर्तमान मे अध्यक्ष राजेश शर्मा और सचिव सुभाष सैनी पिछले 10 वर्षो से चले आ रहे। पूर्व मे सचिव रहे आर ए उपाध्याय एक बार फिर सचिव पद पर ही अपना भाग्य अजमा रहे है। शेष लोग तो पहली बार चुनावी मैदान मे है। यदि चुनावी समीकरण पर नज़र डाली जाए तो श्रमिकों की यूनियन के चुनाव के बाद चुनाव पूरी तरह क्षेत्रवाद एवं यूनियन पर आधारित रहेगा। लेकिन इन चुनाव मे वर्करों के अलावा एक्सिकूटिव भी भाग ले रहे है ।वहीँ लोगो का मानना है कि जिस भी प्रत्याशी को यूनियन सपोर्ट करेगी वही फतेह हासिल करेगा।